नगर परिषद में साफ सफाई नहीं होने को लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास मंत्री एवं जिला पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया – जहानाबाद ।

दिनेश कुमार ।
जहानाबाद जिले के नगर परिषद कार्यालय के समीप नगर परिषद वार्ड संख्या 30 के वार्ड पार्षद नूतन कुमारी एवं उनके प्रतिनिधि नीरज कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पासवान के नेतृत्व में नगर परिषद जहानाबाद के कार्यपालक पदाधिकारी , जिलाधिकारी,नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा का पुतला दहन करते हुए शहर में विकास की गति को देने के लिए सरकार और अधिकारियों से मांग की गई। इस विकास योजना को लेकर नगर परिषद वार्ड संख्या 30 के वार्ड पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पासवान काफी नाराज दिखे और कहा कि अधिकारी मनमानी करते हैं और नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा इस पूरे मामले पर चुपी साधे हुए रहते हैं।
आखिर शहर में दुर्गा पूजा को लेकर एक तरफ भक्ति देखी जा रही है तो दूसरी तरफ साफ सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार और जगह-जगह रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से शहर के लोगों को काफी निराशा देखने को मिल रही है। उपस्थित लोगों ने कहा कि अगर सरकार टैक्स लेती है तो टैक्स के एवज में शहर में साफ सफाई सहित रोशनी की व्यवस्था करना सरकार का भी दायित्व बनता है । लोगों ने कहा कि योजनाओं में बंदर बांट होती है जिससे वार्ड पार्षद काफी निराश हैं यहां तक की कई तरह के आरोप लगा दिए गए हैं। अब यह देखना होगा कि इस कार्यक्रम के बाद अधिकारी और सरकार कितना जहानाबाद नगर परिषद के विकास कार्य को लेकर तत्परता दिखती है ।