आठ अप्रैल को शहर में निकाली जायेगी शोभायात्रा – नवादा |
रामनवमी में शोभायात्रा निकालने को लेकर बैठक में लिया गया निर्णय

रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर के साहेब कोठी शिव मंदिर परिसर में रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने को लेकर बैठक आयोजन९ की गयी।विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में रामनवमी शोभायात्रा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में रामनवमी में शोभायात्रा के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया रामनवमी पूजा छह अप्रैल को पूरे देश में मनायी जायेगी। नवादा जिला में रामनवमी पर शोभायात्रा की जिला कमेटी अलग-अलग प्रखंडों में जाकर बैठक करेगी। रामनवमी पूजा शोभा यात्रा के सचिव कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि नवादा नगर में शोभायात्रा आठ अप्रैल को निकाली जायेगी। शोभायात्रा के जिला मंत्री सुबोध लाल, बजरंग दल के जिला सहसंयोजक अनीश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष माधुरी बरनवाल, साहेब कोठी मंदिर के अध्यक्ष संजय भगत, अवध बिहारी प्रसाद, साकेत रावत, वीरेंद्र शर्मा, धीरज कुमार, मयंक कुमार, विहिप के नगर मंत्री वरुण सिन्हा, विजय प्रसाद गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने जय श्री राम के नारे के साथ शोभायात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।