Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationLife StyleState

NEET (UG) 2025 परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा, दिया निर्देश – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

04.05.2025 (रविवार) को अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित होने वाली NEET (UG) 2025 परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, परिवहन सुविधा एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ।
परीक्षा जिले के तीन केंद्रों—इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा, कन्हाई इंटर स्कूल नवादा एवं कन्हाई लाल साहू कॉलेज नवादा—पर आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षा संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो परीक्षा तिथि को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष से कार्य करेगी।राज्य नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री भागीरथ झा, निदेशक को तथा सीटी कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ. रामानंद तिवारी, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, रेवार (पकरीबरावां) को नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा और किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों के निर्देश दिए, जिनमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, अग्निशमन वाहन की उपलब्धता, यातायात नियंत्रण आदि शामिल हैं। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सख्त निगरानी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए।सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्य दल, आवश्यक दवाएं, उपकरण एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें।समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, रहेंगे। यहां पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों की तलाशी महिला एवं पुरुष गार्ड द्वारा क्रमशः की जाएगी। NTA द्वारा अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से सीसीटीवी, जैमर, बायोमैट्रिक जांच, फ्रिस्किंग एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर को परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा-163 लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं। वे एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी संभालेंगे।अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक परीक्षा के वरीय प्रभार में रहकर समस्त व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करें, जिससे जिले में NEET (UG) 2025 परीक्षा पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके।।बैठक में सिविल सर्जन , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एवं प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!