रवि रंजन |
दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव के पास एनएच किनारे गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल संचालक सह रोटरी क्लब के अध्यक्ष जोसेफ टीटी को गोली मार दी। बताया जाता है की तीन लोग थे जिसमे एक ने गोली मार पास खड़े मोटेरसाइकिल से फरार हो गए | जख्मी संत जोसफ अकादमी के संचालक सह रोटरी क्लब के अध्यक्ष जोसफ टीटी को इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
सूचना पाकर एसपी भारत सोनी समेत अन्य अधिकारी क्लिनिक पहुंचकर जांच में जुट गए। गोली कमर के नीचे लगी है। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने पिलेट निकाल दिया। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वारदात की खबर लगने पर रोटरी से जुड़े कई चिकित्सक क्लिनिक पहुंच गए। इस घटना से शहर मे दहशत फैल गई |
स्कूल संचालक क्लब के कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर जाने निकले थे। उनके साथ क्लब सदस्य, स्कूली बच्चे व पत्नी भी शामिल थीं। पटना से जमशेदपुर जाने वाली बस में टिकट बुक कराया गया था।सभी बस का इंतज़ार कर रहे थे उसी दौरान घटना हुई | क्लब के अन्य सदस्य जख्मी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक लाएं।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम घटना की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के फुटेज की जांच की जा रही है। चिकित्सकों से पता चला है कि जख्मी खतरे से बाहर हैं। एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है। जांच के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा।