बगैर योजना बोर्ड लगाए संवेदक कर रहे छठ घाट व मुक्तिधाम का निर्माण – नवादा ।
योजनाओं के नाम पर राशि का किया जा रहा बंदरबाट
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत में बिना योजना का बोर्ड लगाए संवेदक के द्वारा छठ घाट व मुक्तिधाम निर्माण कार्य किया जा रहा है। विभागीय स्तर पर सख्त निर्देश है कि योजना प्रारंभ होने से पूर्व बोर्ड लगाना आवश्यक है बावजूद विभागीय नियम को ताख पर रख संवेदक विभागीय अधिकारीयों की मिलीभगत से निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरत रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईट, सीमेंट, गिट्टी छड़ व सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा हैं। कम मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है। छठ घाट निर्माण कार्य में अनियमितता को देख ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस बावत
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में बहादुरपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बोर्ड लगाया जाता है। जबकि प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे योजनाओं का जांच की जाए तो अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि घेरे में आ सकते हैं।
उक्त संबंध में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जांचोंपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।