Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationLife StyleState

समाहरणालय में पालना घर का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

जिले में 10 फरवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ले महज एक दिन बचे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। मुख्यमंत्री 10 फरवरी को उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के महावरा गांव पहुंचेंगे। चयनित स्थानों को पूरी तरह चकाचक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लगातार आयुक्त तथा आईजी से लेकर डीएम, एसपी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा चिह्नित स्थानों का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान तैयारी का बारीकी से जायजा लेकर अधिकारियों को जिम्मा सौंप दिया गया है।
डीएम रवि प्रकाश ने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों में पूरी तरह तत्परता व गंभीरता दिखाने का दिशा-निर्देश दिया है। इसके साथ ही ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पिछले चार दिनों से लगातार रात-दिन कर्मियों को लगाकर कार्यक्रम स्थल से लेकर सीएम के गुजरने वाले हर रास्ते को दुरूस्त बनाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के गड्ढों को भरने के लिए देर रात में काम होते देखा गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का संभावित समय के अनुसार 10 फरवरी की सुबह 10.30 बजे जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत सरकंडा पंचायत के महावरा गांव स्थित सकरी नदी पहुंच कर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण स्थल का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री 11.10 बजे रजौली प्रखंड अंतर्गत करिगांव में डिग्री कॉलेज के लिए प्रस्तावित स्थल पर पहुंचेगें, जहां संभावना है कि विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास तथा विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री श्री कुमार 12.10 बजे अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत के हुड़राही-रूनीपुर में खेल मैदान का उद्घाटन, नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, छठ घाट, अपशिष्ट प्रबंधन इकाई व पुस्तकालय का अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री वहां से 12.45 बजे एनएच-20 पथ पर स्थित अकौना नहर पर प्रस्तावित नवादा बाइपास के लिए स्थल का निरीक्षण करेंगे। वहीं 1.05 बजे जिला अतिथि गृह आगमन होगा, जहां अल्प विश्राम करेंगे व नये प्रस्तावित अतिथि गृह का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद 1.40 बजे समाहरणालय स्थित डीआरडीए के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद वापस पटना लौट जायेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कार्यक्रम में फेरबदल भी संभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!