कोलकता में डॉ की निरसन्स हत्या के विरोध में इनरव्हिल क्लब द्वारा कैंडिल मार्च निकाला – नालंदा।
रवि रंजन ।
बिहार शरीफ : इनरव्हिल क्लब प्रेसिडेंट रूबी सिन्हा ने कोलकाता में हुए जघन्य अपराध के प्रति अपने विचार
प्रकट किए और बोला की—-बेटी बचाओ – बेटी बचाओ भ्रूण हत्या से बचाओ दहेज। के लालची से बचाओ, दरिन्दों से बचाओ।
क्यों हो गया है हमारा समाज ऐसा जहां हम हर तरफ बेटियों को असुरक्षित पा रहे हैं किस तरह उन्हें उसे पढ़ाये लिखाए, इससे भी ज्यादा बड़ी समस्या है कि किस प्रकार अपनी बच्चियों को सुरक्षित रखें
कैसे इस प्रकार की दरिंदगी भरे हादसों से अपनी बेटियों को बचाएंl
कहां गलती हो रही है संस्कार में! कहां गलती हो रही है सरकार से कानून से ? न संस्कार की चिंता है न कानून की न समाज की कोई डर कोई भय कुछ नहीं बचा इसलिए आए दिन नए नए निर्भया काण्ड होते रहते हैं
छोटी बच्चियों से लेकर डॉक्टर तक कोई भी कोई भी सुरक्षित नहीं कलकत्ता में घटित अमानवीय घटना के विरुद्ध आज इनर व्हील क्लब द्वारा।
हमने कैंडल मार्च निकाला अपना विरोध प्रदर्शित किया परंतु यह काफी नहीं है जब तक कि समाज में परिवर्तन न हो, कानून में परिवर्तन न हो ,और सभी अपने जिम्मेदारी का निर्वाह अच्छी से ना करें ।
कानून इतने सख्त हो के अपराधी अपराध करने से पहले 1000 बार सोचे। संस्कार इतने अच्छे हों कोई भी बुरी बात बच्चों के मन में न आए,ना ही कोई बेटी इस तरह के जघन्य अपराध का शिकार हो और न हमें कैंडल मार्च करने की जरूरत पड़े।
आज इस कैंडल मार्च में इनर विल क्लब से डॉक्टर सुनीति सिन्हा,नीरजा कुमारी डॉ॰ ममता कौशांबी, शोभा रानी, डॉक्टर प्रीति, डॉक्टर रश्मि,डॉक्टर वीना , डॉ शिल्पा आदि समाजसेवी शामिल हुई ।