बेहतर प्रदर्शन कर पश्चिम चम्पारण जिले का नाम करें रौशन : जिला पदाधिकारी – बेतिया |
राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में भी जिले का परचम लहराएं।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पश्चिम चम्पारण की टीम आज लखीसराय के लिए हुई रवाना।
जिला पदाधिकारी सहित सभी वरीय पदाधिकारी ने बस को दिखाई हरी झंडी।
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक तीन दिनों तक लखीसराय में हो रहा है। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पश्चिम चम्पारण की टीम आज लखीसराय के लिए रवाना हुई।
जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर जिलास्तरीय टीम को समाहरणालय परिसर से रवाना किया। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी एवं उनका हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पश्चिम चम्पारण जिले का नाम रौशन करें। साथ ही राज्यस्तरीय उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में भी जिले का परचम लहराएं।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, राकेश कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में अलग-अलग विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दिनांक 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक तीन दिनों की यह प्रतियोगिता इस बार लखीसराय में आयोजित है।
उन्होंने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी 38 जिलों की टीम भाग ले रही है। युवा महोत्सव में प्रदर्श कला, चाक्षुष कला एवं विज्ञान मेला के अंतर्गत लगभग 20 विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी आगामी राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में भाग लेंगे ।
इस अवसर पर जिला समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) कुमार रवींद्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।