
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 पर तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार दो दोस्तों को ठोक दिया। सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक मुन्ना कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना पुल के पास तब हुआ, जब दोनों युवक बाइक से घर वापस लौट रहे थे। चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। मृतक की पहचान भदोखरा गांव के अखिलेश मांझी के 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गयी है। मृतक अविवाहित था। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के साथ रिल बनाने का काम करता था।
ज़ख्मी नीतीश को चिंताजनक हाल में पटना स्थानांतरित किया गया है जहां जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।