
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग में अधवरवा आहर ईंट-भट्ठा के समीप नाबालिग लड़की के गले में चाकू मारने का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और इलाज के लिए गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लड़की का इलाज जारी है।
घायल लड़की की पहचान थाना क्षेत्र के बेला निवासी श्रवण विश्वकर्मा की 16 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है।
सीएचसी के डॉ मनीष कुमार ने बताया कि घटना गंभीर है। इलाज के बाद खतरा से बाहर है और फिलहाल सुरक्षित है। मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर थाना के एसआइ भोला सिंह, एएसआइ सुरेंद्र गुप्ता और प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और फर्द बयान लेकर मामले की जांच में जुट गये। अस्पताल में लड़की की माता रूबी देवी ने बताया कि दोनों मां – बेटी शौच करने के लिए घर से बाहर निकली थी और कुछ दूरी पर हम खड़े थे। बेटी ने मम्मी कह कर चिल्लाई, तो मैं दौड़ कर गयी। पहले से घात लगाये बैठे युवक ने जानलेवा हमला कर दिया, लड़की के गले पर चाकू चलाया गया। चिल्लाने के उपरांत कई लोग दौड़े, परंतु अंधेरा रहने के कारण बदमाश भाग गया।
मां ने करायी दर्ज करायी प्राथमिकी:-
घटना को लेकर पीड़ित लड़की की मां ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। एसआइ भोला सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी।