
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले में आपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है। दिनदहाड़े परीक्षा देने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान सचिन कुमार के रुप में हुई है जो कौआकोल प्रखंड के माहापुर गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो का पुत्र था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दिनदहाड़े मारी गोली:-
मिली जानकारी अनुसार घटना शहर के मिर्ज़ापुर स्थित पवन मैरिज हॉल के समीप की है। बताया जा रहा है कि युवक कौआकोल के माहापुर का रहने वाला है जो सिपाही भर्ती की परीक्षा देने सासाराम जा रहा था। इसी बीच उसे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची है। पुलिस मौके पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।
परीक्षा देने जा रहा था छात्र :-
बताया जा रहा है कि घटना के समय सचिन सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सासाराम जा रहा था। जब वह मिर्जापुर इलाके से गुजर रहा था तभी बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अभिनव धीमान सदर डीएसपी हुलास कुमार ने एक खोखा बरामद किया है।
जांच में जुटी पुलिस:-
पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। घटनास्थल पर नगर थाना और कई थाना की पुलिस पहुंच गई है। घटना की जांच जारी है।
दिनदहाड़े हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या क्यों की गई ये सवाल सबके मन में हैं।
बता दें एसपी के योगदान के बाद से ही अपराध बेलगाम है। कारण स्पष्ट है बुद्धिजीवियों से सहयोग लेने के बजाय थानाध्यक्षों की बात पर सहमति देना।