धमदाहा थाना में होली विराजमान को लेकर हुई बैठक – धमदाहा /पुर्णिया ।

संतोष कुमार ।
राविवर को धमदाहा थाना में होली एवं रामजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जन जनप्रतिनिधिगण समाजसेवी गान्यमान्य लोगों को संबोधित करते हुऎ अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा सरकर की सख्त निर्देश है होली में डीजे,अशलिल गाना नहीं बजाई जायेगी।अशलिल गाना डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। जिस व्यक्ति के द्वारा डीजे या अशलिल भोजपुरी गाने बजाते हुऎ पकड़े जाएंगे डीजे को जप्त कर लिया जाऐगा बजाने वाले और डीजे वाले के ऊपर कानूनी कारवाई की जायेगी। जिला परिषद, नौशाद अलम, वसीम कामाली,राजेश कुमार दास, ने कहा की होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में हम लोगों वर्षों से मनाते आ रहे है आपसी भाईचरा बिना कोई द्वेषभावना से पड़े हटकर आपस में मिलकर एक दुसरे को रंग अबीर गुलाल लगाते है साथ साथ में बैठकर भोजन करते हैं। उन्होंने कहा की हमारे बुजुर्ग के द्वारा कहा जाता था बुरा ना मनो होली है। इसकहावत को चरितार्थ करते हुऎ हमलोग होली खेलते है।
अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी ने कहा होली में किसी भी प्रकार की अशलिल गाना डीजे या शराब पीकर हुर्रिदंग करते हुऎ पकड़े जाएंगे उस किसी भी कीमत पर नहीं बक्सा जाएगा चाहे वाह कोई भी हो होली को सो मिलजुलकर एक दुसरे को भाईचरा में रंग अबीर खेले जिससे सामाजिक परंपरा सभ्यता संस्कृति जीवंत रहे। मौके पर प्राखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, थानाध्यक्ष सह अंचल पुलिस निरीक्षक सरोज कुमार मीरन साह मोहम्मद सजाबुल,अरुण कुमार चौधरी, नवीन कुमार सिंह, मनीष कुमार महतो दारजनों के संख्या में लोग अपस्थित थे।