Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationState

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सुस्ती पर आयुक्त की नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश – धमदाहा ।

संतोष कुमार ।
पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार ने सोमवार को धमदाहा और रूपौली विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। यह पुनरीक्षण कार्य अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है।

दौरान-ए-भ्रमण, आयुक्त ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपरवाइजर और बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) से सीधे संवाद कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 10 बीएलओ के कार्यों की बारीकी से जांच करते हुए गणना प्रपत्र पंजी (Enumeration Form) और अन्य जरूरी दस्तावेजों में कोई त्रुटि न रहने तथा निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्य की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर आयुक्त ने नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

इसी क्रम में उन्होंने अंचल कार्यालय भवानीपुर और नगर पंचायत भवानीपुर कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां साफ-सफाई, कर्मियों की उपस्थिति पंजी और अन्य प्रशासनिक पहलुओं की जांच की गई। दोनों कार्यालयों के लिए उन्होंने साफ-सफाई को प्राथमिकता देने और नियमित निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया।

आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शत-प्रतिशत अनुपालन के साथ, त्रुटि रहित तरीके से समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है, इसमें किसी भी प्रकार की गलती अस्वीकार्य होगी।

आयुक्त के इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन, सटीक और पारदर्शी बनाए रखना था, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी मतदाता को मतदान के अधिकार से वंचित न होना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!