आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन हेतु पूर्व तैयारी हेतु संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक – बिहार शरीफ ।
कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में बैठक

रवि रंजन ।
नालंदा : श्री कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन हेतु पूर्व तैयारी हेतु संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन हेतु पूर्व तैयारी हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।
मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, फॉर्म 6,7,8 का निष्पादन, सी ए पीएफ,ऑब्जर्वर,एएमएफ, वोटर स्लिप वितरण ,स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता , ईवीएम आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।