Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationCrimeState

पुलिस की मंशा पर फिरा पान! – नवादा |

गिट्टी के अवैध ढुलाई और डंपिंग के ख़िलाफ़ कार्रवाई में 7 ट्रैक्टर जप्त किया

रवीन्द्र नाथ भैया |

कोयला के बाद अब गिट्टी कारोबारी पर कार्रवाई कर पुलिस की मंशा पर फिलहाल पानी फेर दिया! वैसे हर किसी की‌ काली कमाई पर चोट हुई है। क्योंकि धंधा काफी दिनों से चल रहा था।
जिले के रजौली अनुमण्डल कार्यालय के बगल में अवैध गिट्टी डम्पिंग यार्ड में खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन के निर्देश पर छापेमारी की गई। इस दौरान सीओ गुफरान मजहरी,अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार और खनन निरीक्षक अपूर्व सिंह मौजूद थे।इस अवैध गिट्टी डम्पिंग का कारोबार विगत कई महीनों से संचालित किया जा रहा था।धंधे में संलिप्त लोग झारखण्ड के विभिन्न स्थानों से बिना चालान के गिट्टी डम्पिंग कर बढ़ी कीमतों पर बेचा करते थे। इसमें प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों से जेसीबी के सहारे गिट्टी उतारकर ढ़ेर लगाया जाता था।फिर ट्रैक्टरों के सहारे अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सप्लाई किया जाता था जिससे बिहार सरकार के राजस्व में प्रतिदिन चुना लगाया जा रहा था।
प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अवैध गिट्टी डम्पिंग संचालकों में खौफ का माहौल है।खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि बीते दिन अवैध गिट्टी के डम्पिंग को लेकर गुप्त सूचना मिली। इस आलोक में खनन विभाग को इसकी जांच हेतु निर्देश दिए गया। खनन निरीक्षक अपूर्व सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई।इस दौरान दर्जनों जगह गिट्टी का ढ़ेर भारी मात्रा में पाया गया।वहीं गिट्टी लदे सात ट्रैक्टर कैम्पस में पाया गया,जिसपर लगभग 10 लाख रुपये का जुर्माना लगया गया है। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
खनन निरीक्षक ने बताया कि प्राप्त निर्देश के आलोक में गिट्टी लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।खनन विभाग द्वारा गिट्टी व गिट्टी लदे वाहन को जब्त कर अपने कब्जे में लिया जा रहा है। अवैध गिट्टी डम्पिंग में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!