प्रधानमंत्री मातृत्व जननी सुरक्षा अभियान शिविर में 50 माताओ का हुआ जांच – धमदाहा / पुर्णिया |
संतोष कुमार |
अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में प्रधानमंत्री मातृत्व जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओ की जांच उपरान्त दवाई दिया गया। गौरतलब है प्रत्येक माह 09 तारीख को गर्भवती माताओ का विशेष शिविर का आयोजन किया गया । विशेष शिविर का आयोजन प्रभारी उपाधीक्षक डाक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पांच टीम बनाया गया था। टीम में महिला चिकित्सक डॉक्टर नेहा भारती डाक्टर शिखा कोमल डाक्टर गोपी नाथ भगत, डाक्टर बागेश्वर कुमार, डॉक्टर मुस्ताक आलम ,डाक्टर कफिल अहमद के आलावा प्रशिक्षित परिचारिका ए ग्रेड गुंजन भारती,बेला पीवी, स्वीटी कुमारी ,स्नेहा कुमारी,पुजा कुमारी प्रथम,पुजा कुमारी द्वितीय परिचारिका को लगया गया था। प्रधानमंत्री मातृत्व जननी योजना कार्यक्रम में धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के 26 पंचायतों से आये
कुल 50 माताओं का जांच किया गया। डॉक्टर मनोज कुमार डाक्टर
गर्भवती माहिलाए को पोषणतत्व युक्त भोजन करने से संबंधित विशेष जानकारी दी गई। पोषण तत्व भोजन में हरी साग सब्जी दूध अण्डा विटामिन की प्रचुर मात्रा में भोजन करने से बच्चे एवं माताए स्वस्थ रहती है ,बच्चों में कुपोषित होने की संभावना नहीं होती है। उन्होंने बताया कि इस दौरान माताओं का कई प्रकार की जांच किया जाता है।