Life StyleState

मगही कोकिल स्व. जयराम सिंह की पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए तीन कवि – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

मगही कोकिल स्व. जयराम सिंह पूण्य स्मृति माह के अवसर पर बहुप्रतिक्षित मगही मुरेठा सम्मान समारोह रविवार को श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ । नवादा प्रलेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रलेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह ने की जबकि संचालन जिला सचिव अशोक समदर्शी ने किया । कर्यक्रम की शुरुआत जयराम बाबू के गीत के साथ सेवा निवृत शिक्षक रामरूप प्रसाद ने की । उसके बाद शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयराम बाबू को श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि सत्र में वक्ताओं ने जयराम बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विशद चर्चा की एवं मगही मुरेठा सम्मान 2024 से सम्मानित मगही के शिखर रचनाकार मिथिलेश , जयप्रकाश एवं दीनबन्धु के साहित्यिक समर्पण और रचना धर्मिता को रखा ।
मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन मगही के विद्वान समीक्षक डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने प्रलेस द्वारा आयोजित मगही मुरेठा सम्मान 2024 को नवोदित रचनाकारों के लिए मील का पत्थर बताया । उन्होंने सम्मानित किये गए कवियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की । प्रो नरेशचंद्र शर्मा , जयनंदन , डॉ ओंकार निराला , मगही पत्रिका के संपादक धनंजय श्रोत्रिय , समीक्षक और कथाकार जयनंदन , समाजसेवी राजीव नयन , प्रो शिवेंद्र नारायण , अवधेश कुमार , बीके सिंह आदि ने विषय वस्तु पर व्यापक मंथन किया ।
सम्मान सत्र में कवि कथाकार मिथिलेश , गजलकार दीनबन्धु एवं गीतकार जयप्रकाश को मगही मुरेठा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया । सम्मान में मगही मुरेठा के साथ वाकिंग छड़ी , अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह और सम्मानपत्र प्रदान किया गया । संचालन करते हुए समदर्शी ने जानकारी दी कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष प्रलेस की ओर से दी जायगी । उन्होंने कार्यक्रम के प्रायोजक श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने सम्मान समारोह को लोकव्यापी और प्रभावी बनाने में सहयोग दिया । समारोह के आखिरी सत्र में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें , नवादा , शेखपुरा , गया , पटना एवं जमुई के कवियों ने अपनी अपनी कविता से समारोह को ऊंचाई प्रदान किया ।
जयराम देवसपुरी , नरेंद्र सिंह, जयराम बिहारी , पृत्वीराज पासवान , सच्चिदानंद सितारेहिंद , अजय अशोक , ममता कुमारी , आचार्य गोपाल , एस के सिद्दार्थ , मंसूर खान नादाँ , रेज़ा तस्लीम , उर्मिला कुमारी , डॉ सुबोध कुमार , कृष्ण कुमार भट्टा , शफी जानी नादाँ , उदय भारती , सुमित कुमार पियूष आदि ने रक से बढ़कर रक रचनाएँ सुनाकर खूब तालियाँ बटोरी । कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी अध्यक्ष शम्भू विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कामना की कि भविष्य में भी प्रलेस के किसी भी उत्सव में अपनी भागीदारी इसी तरह निभाएंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button