AdministrationState

2025 चुनाव से पहले गोविंदपुर विधानसभा को मिली दर्जनों योजनाओं की सौगात – नवादा |

विधायक मोहम्मद कामरान के पहल पर वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
-सिंचाई और सड़क के मामले में और समृद्ध होगा गोविंदपुर विधानसभा
-25 दिसम्बर को रोह, 26 को गोविंदपुर एवं 28 दिसम्बर को कौआकोल प्रखण्ड में होगा सड़कों का शिलान्यास

रवीन्द्र नाथ भैया |

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र को राजद विधायक मोहम्मद कामरान की पहल पर दर्जनों योजनाओं की सौगात विधानसभा के तीनों प्रखंडों की जनता को मिलने वाला है।
गोविंदपुर, कौआकोल एवं रोह प्रखण्ड में वर्षों से लंबित कई मांगों के पूरा होने का समय आ गया है। विधायक मोहम्मद कामरान की मानें तो ग्रामीणों की मांग पर उनके द्वारा सड़क से सदन तक लगातार अपने जनता मालिकों की समस्याओं के निदान हेतु प्रयत्न करते रहे और सफलता मिली है।
इसी क्रम में गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र तीनों प्रखंडों में एक साथ 18 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 25 दिसम्बर को रोह प्रखण्ड अंतर्गत रोह-रूपौ पीडब्लूडी पथ से भण्डाजोर तक 3.850 किलोमीटर, रोह-सिउर पथ से दुआरी तक 2.630 किलोमीटर, दिरमोबारा कुंज-कुंजैला पथ से डुमरी तक 3.400 किलोमीटर, रोह रूपौ पथ से मडरा तक 1.00 किलोमीटर नए सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
26 दिसम्बर को गोविंदपुर प्रखंड में पी.एम.जी.एस.वाई के तहत खिरकीपर से सकरपुरा भाया महादलित टोला तक 1.950 किलोमीटर, सरकंडा पथ से सरस्वती बिगहा तक 0.360 किलोमीटर, बरेब-गोविंदपुर आरसीडी पथ से बनिया विगहा तक 0.900 किलोमीटर, फतेहपुर-गोविंदपुर पथ से सुघड़ी तक 1.500 किलोमीटर, कर्पूरी नगर पथ से नाला पर रविदास टोला तक 2.240 किलोमीटर, जीटीएसएनवाई पथ से सोरहा तक 0.680 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा।
जबकि 28 दिसम्बर को कौआकोल प्रखंड में पीएमजीएसवाई के तहत पचंबा रोड से बिरहोर टोला तक 0.890 किलोमीटर, बिनेश्वर यादव के मकान से शिव यादव के घर तक 0.200 किलोमीटर, पीएमजीएसवाई जमुई-मननपुर से गुड्डन मांझी के घर से अर्जुन रविदास के घर तक 0.222 किलोमीटर, रोह-कौआकोल रोड से तुरियाडीह ‌तक 0.440 किलोमीटर, कचना-कौआकोल रोड से भोरमबाग बजरंगबली मंदिर तक 1.400 किलोमीटर, पीडब्लूडी कौआकोल रोड से कटनी तक 1.820 किलोमीटर, बड़राजी-पकरीबरावां भाया कौआकोल रोड से बिशनपुर गांव तक 0.910 किलोमीटर तथा पीएमजीएसवाई रोड कुतुबचक से खैरा तक 3.240 किलोमीटर नए सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। विधायक के इस प्रयास की इलाके में काफी सराहना की जा रही है।
सिंचाई के क्षेत्र में कई योजना स्वीकृत, टेंडर की प्रक्रिया शुरू:-
कौआकोल, रोह एवं गोविंदपुर प्रखण्ड के किसानों के लिए कृषि कार्य हेतु सिंचाई के लिए कई आहर एवं पईंन के जीर्णोद्धार के लिए कई योजनाएं स्वीकृत हुई है। जिसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कौआकोल प्रखण्ड में विधायक के पहल पर बराक तरी पईन सिंचाई योजना के लिए जीर्णोद्धार राशि 1 करोड़ 50 लाख,सरौनी आहर पईन का जीर्णोद्धार राशि 4 करोड़ 69 लाख,चनवा आहर से मरफा आहर पईन सिंचाई योजना जीर्णोद्धार राशि 6 करोड़ 1 लाख का टेंडर निकाला गया है।
गोविंदपुर प्रखण्ड अंतर्गत लिलवा मारन आहर पईन सिंचाई योजना के तहत जीर्णोद्धार राशि 2 करोड़ 23 लाख का जबकि रोह प्रखण्ड अंतर्गत कोशडीहरा पईन (गंगोई पईन से सियूर पोखर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार राशि 1 करोड़ 28 लाख,देवनपुरा पईन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार राशि 1 करोड़ 67 लाख,रोहईन पईन सिंचाई योजना जीर्णोद्धार राशि 2 करोड़ 16 लाख एवं मरूई पईन सिंचाई योजना जीर्णोद्धार राशि 3 करोड़ 40 लाख का टेंडर निकाला गया है।
विधानसभा अंतर्गत तीनों प्रखंडों में एक साथ 8 आहर पईंन के जीर्णोद्धार हो जाने के बाद किसानों को सिंचाईं में काफी सुविधा मिल सकेगी। किसानों ने इस कार्य के लिए काफी खुशी जताते हुए विधायक के प्रति आभार जताया है।
विधायक मोहम्मद कामरान ने बताया कि सदन में उनके द्वारा मांग उठाये जाने के बाद कौआकोल प्रखण्ड में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5 करोड़ 29 लाख रुपये की राशि का टेंडर निकाला गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button