वाह मुखिया जी, वाह, आपने तो कर दिया कमाल! – नवादा ।
धरातल पर तालाब कहीं खुदी नहीं, निकासी करा ली राशि
-मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार का नायाब नमूना
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के एक मुखिया जी ने मनरेगा अधिकारियों की मिलीभगत से गजब कारनामा कर दिखाया। धरातल पर कहीं तालाब की खुदाई हुई नहीं और निकाल ली राशि। मनरेगा में भ्रष्टाचार की है अनकथ कहानी। ऐसा हम नहीं मनरेगा का दस्तावेज कह रहा है।
जी हां! ऐसा हुआ है और हो रहा।
यहां फिलहाल हम बात कर रहे हैं जिले के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र बकसंडा पंचायत की। पंचायत की महुगांय गांव में मनरेगा से कागज पर एक नहीं तीन तालाबों की खुदाई हुई है। राशि की निकासी भी करा ली गयी लेकिन धरातल पर तालाब का कहीं निर्माण हुआ ही नहीं। ऐसा हम नहीं मनरेगा का इंटरनेट पर लोड मास्टर राल कह रहा है। है न यह मनरेगा का भ्रष्टाचार का नायाब नमूना।
बावजूद मामले की जांच होगी इसमें संदेह बरकरार है। ऐसा इसलिए कि हमाम में सभी —–!
ये यही मुखिया हैं जिनके पदच्युत करने की अनुसंशा आयुक्त कर दो माह पूर्व राज्य पंचायत से कर चुके हैं।