सीएम व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ सदर अस्पताल में हंगामा, जांच घर में जड़ दिया ताला – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
सदर अस्पताल में कोविड-19 के दौरान संविदा कर्मियों को ड्यूटी दी गई थी, लेकिन अब इन लोगों की ड्यूटी पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। सूचना के बाद गुरुवार को अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
रवीना कुमारी,रंजीत कुमार,प्रेम कुमार,जसीमुद्दीन,पूजा कुमारी,मुकेश कुमार,नरेश प्रसाद,राजीव कुमार,पम्मी कुमारी,संजीत कुमार,विकास कुमार आदि के द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारा लगाया।
इन लोगों ने कहा कि जिस समय सरकार को हम लोगों की जरूरत थी उस समय सरकार ने कोविड-19 में हम लोगों को ड्यूटी पर लगाया और हम लोगों ने भी ड्यूटी कीऔर आज भी हम लोग कर्तव्य निभाते आ रहे हैं। लेकिन अचानक सरकार द्वारा एक पत्र जारी किया गया और पत्र में सभी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन सभी लोगों को छुट्टी दे दी गई है। पत्रांक 5199 जारी करते हुए कहा गया है कि आप लोगों की सेवा 31 दिसंबर से शुरू हुई है और अब आप लोगों की सेवा ख़त्म कर दी गयी है। सेवा समाप्त होने के बाद लोगों में मायूसी है।
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा इन लोगों की सेवा को रद्द कर दिया गया है।