Life StyleNationalState
और धू धूकर जला रावण- मेघनाद – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
नगर के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में हजारों की मौजूदगी में रावण- मेघनाद का पुतला राम के तीर मारते ही जल उठा। इसके पूर्व नगर में राम-दरबार की झांकी निकाली गई जो विभिन्न पथों का जय श्रीराम का उद्घोष करते हरिश्चन्द्र स्टेडियम पहुंचा।
मौके पर मौजूद डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल व विशिष्ट अतिथि माडर्न ग्रुप के डा. अनुज की मौजूदगी में रावण- मेघनाद के पुतला में आग लगाया गया। इस क्रम में उपस्थित लोगों के जय श्रीराम के उद्घोष से आकाश गूंजायमान हो उठा।
प्रशासन के द्वारा शांति सद्भाव बनाये रखने के लिए मुक्कमल व्यवस्था की गयी थी। रावण- मेघनाद पुतला दहन शांति पूर्ण संपन्न होने के साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन की तैयारी में लग गयी है।