Life StyleState
20 स्वच्छता महिलाओं को किया गया सम्मानित, उपलब्ध करायी गयी कीट – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रखंड समन्वयक स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी को प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति श्रीमति प्रियंका रानी के द्वारा डीआरडीए सभागार में सम्मानित किया गया, जिसमें प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता कर्मी को सुरक्षा कीट, प्रशस्ति पत्र एवं फूल देकर सम्मानित किया गया। कुल 20 महिला स्वच्छता कर्मी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा आदि उपस्थित थे ।