Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationState

सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण में 1656 परीक्षाओं ने नहीं ली रुचि – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण का सफल आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। यह परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक आयोजित की गई।
परीक्षा के अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में गर्ल्स मिडिल स्कूल,प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल,अभ्यास मध्य विद्यालय, सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरे, जैमर, वीडियोग्राफी तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया ।
प्रभारी जिलाधिकारी ने परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस बल आदि को केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7675 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 6019 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 1656 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर,गोपनीय प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!