AdministrationPoliticalState

पैक्स चुनाव परिणाम घोषित होते हि “कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल – नालंदा ।

रवि रंजन ।

कतरीसराय : पैक्स चुनाव परिणाम घोषित होते हि “कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बन गया है” । बताते चलें कि पांच पंचायतों बाले प्रखंड में तृतीय चरण पैक्स चुनाव काफी गहमागहमी बन गया था क्योंकि , मैरा बरीठ पैक्स अध्यक्ष पद भाभी-देवर के बीच मुकाबले तथा कतरी पैक्स में सह व मात के खेल से चुनावी माहौल गर्म हो गया था । हालांकि पुलिस व प्रशासनिक सक्रियता से पैक्स चुनाव में शान्ति पूर्ण संपन्न कराया गया । जिसकी मतगणना शनिवार को देर रात तक चला। जबकि प्रखंड परिसर में प्रत्याशी व समर्थकों का जमघट सुबह से ही लगा रहा । मतदाताओं ने दो ही पैक्स अध्यक्ष पर भरोसा किया बिलारी तथा दरवेशपुरा पैक्स में पुराने चेहरे नजर आए जबकि तीन पैक्स कटौना, कतरी, तथा मैरा बरीठ पैक्स में मतदाताओं ने नया चेहरा को पैक्स अध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी सौंपा है। प्रखंड मुख्यालय सभागार में तीन मतगणना काउंटर बनाए गए। प्रथम मतगणना कि शुरुआत कटौना पैक्स से हुआ ।‌ जिसमें पवन कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुन्दन सिंह को 97 मतों से पराजित कर विजय घोषित हुए । वहीं दूसरे मतगणना सह व मात के खेल वाले कतरी पैक्स का हुआ जिसमें बिनोद कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उदय कुमार सिंह को कुल नौ मतों से पराजित कर विजय घोषित हुए । साथ ही तृतीय राउंड के मतगणना में दरवेशपुरा पैक्स से शशि कांत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शंभू सिंह को कुल 23 मतों से पराजित कर विजय घोषित हुए । चौथा स्थान में बिलारी पैक्स का मतगणना शुरू हुआ जिसमें सुधीर प्रसाद ने अपनी चार बार से पैक्स अध्यक्ष रहने कि दावेदारी बरकरार रखते हुए । अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनिल कुमार सिंह को कुल 186 मतों से पराजित कर विजय घोषित हुए । वहीं प्रखंड के सबसे रोचक देवर भाभी कि टक्कर वाले पैक्स चुनाव मैरा बरीठ पैक्स से मीना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी यानी अपने देवर उपेन्द्र कुमार वर्मा को कुल 103 मतों से पराजित कर विजय घोषित हुए । देवर को चारों खाने चित करने में कामयाब रही मीना देवी के समर्थक झुम उठे थे। समर्थकों ने बताया कि पति के विरासत को हासिल किया है। मैरा बरीठ पैक्स चुनाव में सच्चाई भी यही था यह सिर्फ दो उम्मीदवारों का मुकाबला नहीं, बल्कि परिवार के भीतर भाभी-देवर के बीच शक्ति प्रदर्शन का भी गवाह बना है। ग्रामीणों का मानना है कि इस चुनाव का परिणाम पंचायत की राजनीतिक दिशा तय किया है। पति कि विरासत को वापस पाने के लिए चुनावी मैदान में उतार गई थी । पैक्स इस बार का चुनाव केवल पद के लिए नहीं, बल्कि आनेवाले पंचायत के मुखिया ,प्रमुख व जिला परिषद राजनीतिक प्रतिष्ठा की लड़ाई थी ।साथ ही सभी विजेता प्रतियाशीयों को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र देते हुए पैक्स चुनाव जीतने पर बधाई दी । तथा उज्जवल भविष्य कि कामना किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button