बारातियों से मारपीट, दूल्हे के कार को भी किया श्रतिग्रस्त – नवादा |
15-20 लोगों ने मोहल्ले में पहुंचते ही किया हमला, महिलाओं और युवतियों को भी पीटा
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर के सोनार पट्टी मुहल्ले में सोमवार की देर रात बारातियों के साथ जमकर मारपीट की घटना हुई। मारपीट दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने महिलाओं और युवतियों के साथ भी मारपीट और अभद्र व्यवहार किया तथा दूल्हे की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया जाता है कि बारात नगर के लाइनपार मिर्जापुर मुहल्ले में माहुरी धर्मशाला जा रहा था। सोनार पट्टी मुहल्ला पहुंचते ही पूर्व से लाठी डंडे से लैस 15- 20 युवकों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों में दो तीन की पहचान की गयी है।
सूचना के आलोक में पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई कर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मारपीट के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना के बाद नगर का माहौल गर्म है। नगर में इस प्रकार की पहली घटना से हर कोई भौंचक है।