छठ पूजा को लेकर ग्रामीण छठ घाटो की सफाई और सजावट में जुटे – कतरीसराय ।
संतोष भारती ।
नालंदा:- लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व जो मंगलवार पुरानी संझत से शुरू होकर शुक्रवार को दुसरे अर्ध्य पर समापन होने वाले पवित्रता के प्रतिक छठ पूजा में छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए। छठ घाट कि साफ सफाई तथा सुन्दरीकरण के लिए कहीं स्थानीय ग्रामीण तो कहीं प्रशासनिक स्तर पर छठ घाट कि साफ सफाई करने में ग्रामीण उत्साह के साथ तन-मन से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बरीठ गांव में सकरी नदी से निकलने वाली सहयोगी नदी पर पुरब व पश्चिम दिशा के दोनों क्षोर पर छठ व्रतियों कि सुविधा के लिए छठ घाट पर साफ सफाई के साथ छठ व्रतियों के आने वाले रास्ते में पुजा पंडालों को भी सजाया जा रहा है ।
बरीठ गांव के ग्रामीण पवन कुमार, बिट्टू कुमार,रतन कुमार, पंकज कुमार,अनुज कुमार,संजय कुमार जैसे दर्जनों लोगों का कहना है कि हमलोग अपने गांव में दोनों तरफ ग्रामीण स्तर पर साफ सफाई व साज-सज्जा के साथ छठ घाट का सुन्दरीकरन करते हैं। प्रशासन से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलता है।