AdministrationLife StyleState
वायरल होने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा दोषी के ऊपर होगी कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नाथ रजक – घमदाहा / पूर्णिया ।
संतोष कुमार ।
धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खेदलीचक मीरगंज में मध्यान्ह भोजन में बच्चों के खाने में कीड़ा पिल्लू मिलने से बच्चों ने विद्यालय के सहायक शिक्षिका से भोजन मे क्रीड़ा मिलने की शिकायत की शिकायत मिलते ही
सहायक शिक्षिका के द्वार बच्चो का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया वही वीडियो वायरल होते ही स्थानीय ग्रामीण ने विद्यालय पहुंचकर काफी हो हंगामा किया। इस मामले जिला शिक्षा पदाधिकारी। ने बताया की मामला संज्ञान आया है मामले की जांच की जाऐगी दोषी पाये जान वाले व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई की जाऐगी।साथ ही इन्होने कहा की सर्व प्रथम खाना बनने के बाद विद्यालय के शिक्षक एवं रसोईया को खानाचख कर खाने की गुणवत्ता की जांच करना है।