सामाजिक – संस्कृतिक संस्था “नई दिशा परिवार” के तत्वावधान में दूसरे दिन 51 महिलाओं द्वारा सामूहिक खरना सम्पन्न – पटना सिटी ।

रवि रंजन ।
पटना सिटी : लोक आस्था का महापर्व छठ के अनुष्ठान के दूसरे दिन आज 51 महिलाओं द्वारा सामूहिक खरना सम्पन्न हुआ।
सामाजिक – संस्कृतिक संस्था “नई दिशा परिवार” के तत्वावधान में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी बेलवरगंज, पटना सिटी स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में सामूहिक छठ व्रत का खरना सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सैंकड़ों धर्मावलम्बी लोगों द्वारा सूर्योपासना में खरना करने वाली व्रती महिलाओं के आशीष एवं प्रसाद ग्रहण किया गया।
स्मरणीय है कि नई दिशा परिवार द्वारा 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत विगत वर्षों से आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश और देश से के कोने – कोने से महिलाओं सपरिवार यहाँ पधारकर छठ व्रत करती हैं।
संस्था के संस्थापक सचिव श्री राजेश राज, मुख्य संरक्षक श्री राजेश बल्लभ, संरक्षक श्री कमल नयन श्रीवास्तव, संयोजक रितु राज, मनोज गुप्ता ने बताया कि जन सहयोग से यह धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है।



