ट्रॉफी गौरव यात्रा ट्रॉफी पहुंची,औरंगाबाद, गोपालगंज,अरवल और सिवान – पटना ।

*सभी जिलों में हुआ ट्रॉफी का भव्य स्वागत*
– *29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार में पहली बार राजगीर में आयोजित होने वाली है हीरो एशिया कप 2025 बिहार*
रवि रंजन ।
बिहार में पहली बार 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में होने वाली हीरो एशिया कप 2025 बिहार के प्रचार प्रसार के लिए ट्रॉफी गौरव यात्रा राज्य के सभी ज़िलों में जा रही है ।
हॉकी के जुनून को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 17 अगस्त से शुरू होने वाली ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ चेन्नई, चंडीगढ़ (पंजाब, हरियाणा), दिल्ली, ओडिशा,असम और झारखंड राज्यों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में हॉकी के प्रति रुचि जगाना, खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और इस ऐतिहासिक आयोजन में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है।
कई जिलों से होती हुई आज ट्रॉफी गौरव यात्रा का औरंगाबाद ,गोपालगंज,सिवान और अरवल पहुंची। सभी जिलों में अन्य जिलों की तरह ट्रॉफी का शानदार स्वागत किया गया।
औरंगाबाद के समाहरणालय में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,डीएसओ श्री पप्पू राज, श्रीमती रत्ना प्रियदर्शी, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, एडीएएम श्री अनुग्रह नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में खिलाडियों और स्थानीय लोगों ने ट्रॉफी का पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिलाधिकारी श्री कांत शास्त्री ने उपस्थिति लोगों को हीरो एशिया कप और बिहार में इसके आयोजन के महत्व विस्तार से समझाया। सांकेतिक रूप में हॉकी खेल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया
गोपालगंज के अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोपालगंज के जिलाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा,पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित, एसडीओ श्री अनिल कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार सहित बढ़ी संख्या में खिलाडियों और स्थानीय लोगों ने ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत किया ।
संगीत और नृत्य कला के प्रदर्शन के साथ
एनसीसी कैडेट द्वारा ढोल बैंड बजाकर ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत किया गया तालियों की आवाज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा,ट्रॉफी गौरव यात्रा के टीम द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
औरंगाबाद के समाहरणालय में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,डीएसओ श्री पप्पू राज, श्रीमती रत्ना प्रियदर्शी, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, एडीएएम श्री अनुग्रह नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में खिलाडियों और स्थानीय लोगों ने ट्रॉफी का पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिलाधिकारी श्री कांत शास्त्री ने उपस्थिति लोगों को हीरो एशिया कप और बिहार में इसके आयोजन के महत्व विस्तार से समझाया। सांकेतिक रूप में हॉकी खेल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया
अरवल के इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अरवल के प्रभारी मंत्री श्री हरि साहनी अरवल के जिलाधिकारी श्री कुमार गौरव,पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इनामुल हक़ ,डीडीसी श्री उमेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी डॉ सुनैना कुमारी सहित बड़ी संख्या में खिलाडियों और स्थानीय लोगों ने ट्रॉफी का स्वागत किया।
सिवान के खेल भवन में आयोजित ट्रॉफी गौरव यात्रा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिवान के जिलाधिकारी श्री आदित्य प्रकाश, ओएसडी श्री अमर ज्योति,जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कन्हैया कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रिचा वर्मा सहित स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया । स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम और गुरुकुल अकादमी के छात्रों द्वारा जूडो कराटे का प्रदर्शन किया गया।
ट्रॉफी गौरव यात्रा जिस भी जिले में जा रही है वहां के लोग पूरे उत्साह और जोश के साथ इसका स्वागत कर रहे हैं। बिहार के सभी ज़िलों से होती हुई ट्रॉफी गौरव यात्रा 29 अगस्त तक राजगीर पहुंच जाएगी।