सर्वोदय आश्रम खादी ग्रामोद्योग में वेरोज़गार महिलाए को दिया गया प्रशिक्षण – अस्थावां ।
राजेश शर्मा ।
बलवापुर गांव में बिहार राज्य खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड पटना के सौजन्य से सर्वोदय आश्रम में खादी वस्त्र बुनाई करघां चलाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के जिला खादी ग्रामों उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्रि विशेश्वर प्रसाद जिला खादी ग्रामोंउद्योग पदाधिकारी अभय सिंह बिहार राज्य खादी ग्रामोंउद्योग बोर्ड के पदाधिकारी श्री राजीव शर्मा एवं संस्था के निर्देशक महासचिव श्री अरुण प्रसाद के सौजन्य से बुनाई करघां चला कर करीब एक सौ महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लेते महिलाओं व पुरुष ने दोनों करघां चला कर शुरुआती कर धागे से वने वस्त्र बुनाई किए ।
खादी ग्रामीण उद्योग के महा प्रबंधक विशेश्वर प्रसाद तथा ने बताया कि महिलाओं व पुरुषों को 10:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 3 महीना के लिए प्रशिक्षण होगा। जिसमें प्रति माह 4500 रुपया प्रत्येक महिलाएं को मिलेगी । वही ट्रेनिंग खत्म होते ही वहीं से रोजगार दिया जाएगा। महिलाओं को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खादी वस्त्र देव की पहचान है इस गरिमा को बनाए रखें।