धनार्जन नदी में बाढ़ का पानी आने 35 गांव का आवामन बाधीत – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड रजौली पूर्वी पंचायत समेत 35 गांवों की बड़ी आवादी आवागमन की समस्या से परेशान है। कारण धनार्जय नदी में बाढ़ का पानी का आना।
35 गावों से होकर गुजरने वाली मार्ग जो डीह रजौली से धनार्जय नदी होकर गुजरती हैं बरसात के दिनों में बहुत सारी समस्या होती हैं। इस मार्ग में धनाढ्य नदी पर पुल निर्माण अति आवश्यक है। पुल के समस्याओं के निदान हेतु स्थानीय सभी लोकप्रिय नेताओं से जनता गुहार लगाई परंतु सिर्फ सांत्वना और उम्मीद दिला कर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।
बाढ़ से प्रभावित आम जनता,गरीब, किसान,विद्यार्थी, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं अन्य सभी डेली आवा गमन करने वाले लोग आवागमन की समस्या से परेशान हैं।
लोकसभा सांसद विवेक ठाकुर जी ने रजौली वासियों को उम्मीद दिलाया था कि लोकसभा चुनाव जीतते ही धनार्जय नदी पर पुल निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। ऐसे में अब भी लोग आशान्वित हैं। उम्मीद है वे अपने वायदा नुसार पुल निर्माण को प्राथमिकता देंगे।
दूसरी ओर नेशनल हाईवे 20 पर पथ किनारे बसे अंधरवारी महादलित टोला में जलजमाव होने से कई घरों में बर्षा का पानी भरने से लोग परेशान हैं। टोलावासियों को बीमारी की संभावना सताने लगी है।