गैर कानूनी तरीके से धन अर्जित कर अकूत संपत्ति बनाने वालों की अब खैर नहीं – नवादा।

आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई
-पुलिस ने न्यायालय से जारी नोटिस आरोपी के घर चिपकाया
रवीन्द्र नाथ भैया ।
गैर कानूनी तरीके से अवैध धन अर्जित कर अकूत संपत्ति बनाने वालों की अब खैर नहीं है। आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध नवादा पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने न्यायालय से जारी नोटिस को आरोपी के घर चिपकाकर अगाह किया है।
अवैध बालू उत्खनन कांड में संलिप्त अभियुक्त अजय कुमार उर्फ दीपम उर्फ दीपक की संपत्ति कुर्की करने को लेकर न्यायालय ने जारी नोटिस को पुलिस ने उसके घर में तामिला कराई । इस संबंध में एसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया नदी से अवैध बालू खनन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया गया था। इस संदर्भ में नरहट थाना काड संख्या-47/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि कांड के अभियुक्त दीपक कुमार का प्रायः इस तरह के अवैध उत्खनन में संलिप्तता रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त आपराधिक प्रवृति का है एवं इनके भय से स्थानीय लोग गवाही देने को भी तैयार नहीं होते हैं। इनके विरुद्ध नरहट थाना में कई कांड दर्ज हैं, जिनमें आरोप पत्र भी समर्पित किया गया है।
पुलिस द्वारा वादी एवं साक्षियों के बयान को गहनता से अवलोकन कर कांड दैनिकी में अंकित किया एवं ससमय आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया । इसके अलावा पुलिस ने अभियुक्त के द्वारा अवैध बालू उत्खनन से अर्जिंत संपत्ति की कुर्की करने के लिए प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजा था, जिस आलोक में 5 जून 2025 को न्यायालय ने नोटिस जारी किया। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा इस तरह के अवैध धधों से अर्जित संपत्ति कुर्की को लेकर कुल 26 प्रस्ताव भेजा है, जिसमें से 5 प्रस्ताव को न्यायालय द्वारा स्वीकृति देते हुए अभियुक्त को नोटिस जारी किया गया है। उक्त अपराध में अपराधिकृत से अर्जिंत की गई कुल संपत्ति को न्यायालय द्वारा धारा 107 बीएनएस 2023 के तहत संपत्ति कुर्की करने का नोटिस पारित किया गया है। बताया गया कि पुलिस के द्वारा अभी तक कुल 2 प्रस्ताव कोर्ट में समर्पित की जा चुकी है, जिसमें से 5 अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वरा नोटिस निर्गत किया गया है।
अभियुक्त की विवरणी:-
जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गजरा चातर गांव निवासी मिथलेश सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अजय कुमार उर्फ दीपम उर्फ दीपक के विरूद्ध कई मामले दर्ज है। जिसमें नरहट थाना कांड संख्या- 228/20, नरहट थाना काड संख्या 46/22, नरहट थाना कांड संख्या-476/23, नरहट थाना कांड संख्या-67/24, नरहट थाना काड संख्या-47/25, नरहट थाना सनहा संख्या-35/25, नरहट थाना सनहा संख्या-54/25 दर्ज है।