AdministrationLife StyleState

छठ घाटों पर व्रतियों को न हो असुविधा:-डीएम -जिलाधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने जिले के नगर क्षेत्र अंतर्गत मोती बीघा छठ घाट, शोभिया मंदिर छठ घाट तथा गढ़ पर छठ घाट का प्रातः निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारिओं को आवश्यक ऐतिहाती करवाई करने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छठ घाटों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने छठ पर्व के अवसर पर घाट पर पहुंचने वाले व्रतियों को कोई असुविधा न हो, इसका पूरी तरह से ख्याल रखने का सुझाव उपस्थित लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर भीड़ काफी होती है, घाट पर पहुंचने वाले छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग का भी ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे को तालाब एवं नदी के किनारे से दूर रखेंगे, इसके लिए माईकिंग के द्वारा एनाउंस भी करवायें। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। छठ पर्व क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, इसको लेकर प्रशासन के द्वारा सर्तकता बरती जा रही है।


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, ओएसडी राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा सदर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, अंचल अधिकारी नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button