Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
Life StylePoliticalState

सदर विधायक के कार्यों का जबाब नहीं – नवादा ।

कोरोना काल में भी किसी से कम नहीं

रवीन्द्र नाथ भैया ।

सदर विधायक विभा देवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास के लिए अपने विधायक मद के अलावे विभागीय अनुशंसा और व्यक्तिगत राशि का बेहतरीन उपयोग किया है ।
विधायक मद् से अब तक नवादा और नारदीगंज प्रखण्ड में लगभग 1800 पहाड़ी चापाकल लगाये गए हैं अथवा निर्माणधीन है जिसमे 6 चापाकल नारदीगंज के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है जहाँ डायमण्ड बोरिंग कराया जा रहा है । दोनों प्रखण्डों में लगभग 28 सामुदायिक / पुस्तकालय भवन एवं शौचालय निर्माण की स्वीकृति हुई है जिसमें कुछ भवन अभी निर्माणाधीन है । नाला , नाली , पीसीसी और फेवर ब्लॉक निर्माण की संख्या लगभग 150 है जिसमे लगभग 100 प्रशासनिक स्वीकृति के लिए लंबित है ।
इसी प्रकार नवादा विधान सभा क्षेत्र में 16 छठ घाट विधायक मद् से या तो निर्मित हो चुका है अथवा कुछ निर्माणाधीन है । आधा दर्जन गाइडवाल और चेक बॉल भी विधायक मद् से बनाये गए हैं । इसके अलावे ईराकी विद्यालय के ऊपरी तल पर भवन का निर्माण और राजकिय कन्या मध्य विद्यालय में पेयजल के लिए समरसेबुल बोरिंग एवं जलमीनार का निर्माण किया गया है । इन सभी योजनाओं में लगभग 16 करोड़ की राशि व्यय की गई है । इसके अलावे विधायक द्वारा अनुशंसित योजनाओं में पीएचईडी से 75 चापाकल एवं आर.डब्लू.डी. से 51 नए व पुराने ग्रामीण पथों का निर्माण कराया गया ।
करीब दर्जन भर पुल -पुलिया एवं होम पाइप पुलिया का निर्माण भी विधायक की अनुशंसा पर किया जा चुका है । नारदीगंज प्रखण्ड में जलछाजन विभाग से 4 आहर का जीर्णोद्धार , डोहरा में ढाढर नदी और ईचुआकरणा में आदमपुर गाँव के पास तिलैया नदी पर पुल का निर्माण भी माननीय विधायक की अनुशंसा से हुआ है ।
झुनाठी पंचायत के हरिणारायनपुर एवं सिकन्दरपुर के बीच धनार्जय नदी और मोहिनुद्दीनपुर के पास खुरी नदी पर पुल निर्माण की अनुशंसा
विधायक विभा देवी ने किया है जिसकी स्वीकृति शीघ्र होने वाली है ।
विधायक ने अपने कार्यकाल में निजी कमाई की राशि भी छूट कर खर्च किया है जिसमें सैकड़ों सरकारी विद्यालयों में पाठ्य सामग्री का वितरण , नवादा का सम्मान गोवर्द्धन मंदिर का निर्माण , नारदीगंज में ग्रामीण सड़क के लिए जमीन खरीदकर दान , कई मंदिरों के जीर्णोद्धार में सहयोग इत्यादि महत्वपूर्ण है । कोरोना काल में नवादा सदर अस्पताल को 200 ऑक्सीजन सलेंडर और एक करोड़ रूपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए । इसी प्रकार बरबिगहा शेखपुरा में भी 21 लाख रूपये कोरोना काल में दान किये गए ।
नवादा नगर में महिला पिंक शौचालय के लिए विधान सभा में आवाज उठाई गई जिसके फलस्वरूप प्रजातन्त्र द्वार के पास पिंक शौचालय का निर्माण किया गया । नवादा नगर में विभिन्न सड़कों की मजबूती , चौड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए भी विधायक ने विधान सभा में आवाज उठाया जिसके फलस्वरूप कई सड़कों का टेंडर हो गया है अथवा निर्माणाधीन है । विधायक विभा देवी के कार्यालय में तीन-तीन कंप्यूटर ऑपरेटर प्रारंभ से ही कार्यरत हैं जो राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुचाने का कार्य करते हैं । अबतक हजारों लोगो को यहां से आयुष्मान कार्ड सामाजिक सुरक्षा पेंशन , राशन कार्ड , विकलांग ट्रायसाईकिल इत्यादि निशुल्क प्राप्त हो चुका है ।
नवादा नगर समेत छह स्थानों पर गरीब एवं वंचित लोगों के बीच मुफ़्त भोजन वितरण कार्य वर्षों से जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!