Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationState

बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ (Ease of Living)… नालंदा ।

रवि रंजन , नालंदा ।
बिहार शरीफ : बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ (Ease of Living) के बारे में नालंदा जिलाधिकारी ने बताया कि इसका मुख्य मकसद राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाईयों को कम कर उसके जीवन को और आसान बनाना है। कई बार ऐसा देखा गया है कि आम लोग जब अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालय पहुंचते हैं तो अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं, जिसके कारण उन्हें असुविधा होती है। इसे देखते हुए अब राज्य के आमजनों को सरकारी कार्यालयों से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसे लेकर निम्न दिशा-निर्देश दिये गए हैं :-
1. (i) प्रत्येक सप्ताह के दो कार्यदिवस (सोमवार एवं शुक्रवार) को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में आमलोग अपनी शिकायतों का निष्पादन के लिए संबंधित
पदाधिकारी से उनके निर्धारित कार्यस्थल / कार्यालय कक्ष में मिलेंगे।
(1) निर्धारित दोनों दिवसों पर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर लोगों से सम्मानपूर्वक मिलेंगे और उनकी शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उसका त्वरित निराकरण करेंगे।
(iii) यदि सम्बन्धित पदाधिकारी सोमवार एवं शुक्रवार को किसी अपरिहार्य कारणवश कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं तो उनके स्थान पर उनके द्वारा अधिकृत्त पदाधिकारी लोगों से मिलने के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
(iv) वैसे पदाधिकारी जो एक से अधिक विभाग / कार्यालय के प्रभार में है, वे सोमवार / शुक्रवार को सुविधानुसार समय निर्धारित कर सभी कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों से मिलेंगे।
(v) सभी सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों को सम्मानपूर्वक बैठाने एवं मिलने के साथ-साथ उनके लिए जरूरी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की जायेगी। आगंतुकों से प्राप्त शिकायतों की पंजी का संधारण किया जाएगा एवं शिकायतों के सतत् अनुश्रवण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
(vi) उपर्युक्त सभी बिन्दुओं के अनुपालन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी विधिवत् आदेश निर्गत करेंगे।
2. इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय।
3. सभी नियंत्री पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अधीनस्थ पदाधिकारीगण उपरोक्त निदेशों का अक्षरशः पालन कर रहे हैं। साथ ही, सभी नियन्त्री पदाधिकारी अधीनस्थ पदाधिकारी के कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
4. सभी अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव अपने विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ उपर्युक्त निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतो के निष्पादन की नियमित समीक्षा करेंगे।
जबकि सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय के बारे में नालंदा आरक्षी अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी अंचल निरीक्षक सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है जैसे सभी को जानकारी है मुख्यालय से ज़िले में लोक शिकायत निवारण कोषांग बनी है जिसमें जो भी शिकायते आती है उसका त्वरित निष्पादन करने का प्रयास करते हैं । उसके साथ ही हम भी ज़िले के विभिन्न थेन में जनता दरवार लगवाकर जो भी शिकायते आती है उसका निष्पादन करने का प्रयास करते हैं । कई थाने ऐसे है जो काफी दूर सुदूर में है उनमें भी जाकर सात निश्चय 3 के तहत फरियादियो से मिलते है और उनसे बात करते हैं सभी अनुमंडल पॉलिस पदाधिकारी को बोला गया है कि लोगो से जाकर मिले और थानाध्यक्ष को कहा गया है कि पंचायत स्तर पर भी जाकर लोगो से संवाद स्थापित करे ताकि जो भी लोगो की समस्या हो उसका निदान कर सकें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!