सोनापुर विद्यालय की जमीन का अधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण – धमदाहा /पूर्णिया ।
संतोष ।
भूमि उप समाहर्ता विनय कुमार, अंचालाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर राजस्व:कर्मचारी अंचल अमीन के आलावा शिक्षा विभाग के बी पी एम मुकेश कुमार साथ सोनापुर प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित अधिग्रहण भूमि का मापी का लिए स्थल निरीक्षण के लिए
अधिकारी पहुंचे। गौरतलब है कि 10 अगस्त 24 को राजकीय महाविद्यालय संझाघाट में आयोजित समाधान शिविर में ठाढी राजो पंचायत के सोनपुरा गांव में विद्यालय के भवन निर्माण हेतु ग्रामीणों और विद्यालय के दर्जनों के संख्या में छात्रों ने मंत्री लेसी सिंह, जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को इस कार्य को शुरू करवाने हेतु एक आवेदन दिया था । उसी आवेदन के आलोक में मंगलवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा,अंचलाधिकारी धमदाहा के साथ स्थल निरीक्षण करने पहुंचे । भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा ने विद्यालय के 34 डिसमिल जमीन की मापी विद्यालय प्रधान की उपस्थिति में करा कर चारों सीमा पर सीमांकन कराने का निदेश उपस्थित सी ओ अंचल अमीन को दिया । निर्देश के बाद जमीन की मापी करा कर उक्त जमीन का सीमांकन करा दिया गया है ।