जीर्णोद्धार होने के अगले दिन से ही सदर अस्पताल के महिला वार्ड में लटका ताला – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिला प्रशासन कागजी खेल व कागजी आंकड़ा प्रस्तुत कर आम लोगों के आंखों में धूल झोंकने में माहिर है। चाहे बालू-दारु का मामला हो या फिर कोई अन्य। ऐसे में जिला प्रशासन से लोगों का विश्वास समाप्त होने लगा है।
ताजा मामला सदर अस्पताल का है। महिला वार्ड का जीर्णोद्धार कर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने चार दिन पूर्व फीता काटा था। लेकिन महिला वार्ड का अगले दिन ही ताला लटका दिया गया है।
दरअसल करीब एक साल पहले से करीब 80-90 लाख रुपए की लागत से महिला वार्ड का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था। जब महिला वार्ड पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया तो फेब्रिकेटेड वार्ड में संचालित महिला वार्ड को पुराने वाले वार्ड में शिफ्ट करना था। महिला वार्ड का जीर्णोद्धार का फीता काट कर कागज पर उद्घाटन तो कर दिया गया लेकिन महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।