AdministrationCrimeState

पूर्व विधायक बीमा भारती के घर शुक्रवार को की गई कुर्की जप्ती – भवानीपुर/पुर्णिया ।

9 थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल एवं पूर्णिया से आई महिला पुरुष बल द्वारा किया गया कुर्की जप्ती.

संतोष कुमार ।

भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या 2 जून को निवास स्थान पर गोली मारकर कर दी गई थी. पूर्व विधायक बीमा भारती के पति पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल पूर्णिया जेल में आत्म समर्पण के बाद जेल में है जबकि उसका पुत्र राजा कुमार फरार चल रहा है. फरार होने के बाद 4 जुलाई को भिट्ठा एवं भवानीपुर स्तित उसके घर पर इश्तिहार चिपकाए गया था. इश्तेहार चिपकाने के बाद पूर्व विधायक बीमा भारती के पति आत्म समर्पण किया था लेकिन उनका पुत्र राजा कुमार अभी तक फरार चल रहा था ।

कोर्ट के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को भवानीपुर थाना , बलिया थाना ,अकबरपुर थाना ,रुपौली थाना , मोहनपुर थाना , टिका पट्टी थाना , बी कोठी थाना एवं रघुवंश नगर थाना के साथ-साथ पूर्णिया से एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष बल के साथ फूल के भिट्ठा स्तित गांव में कुर्की की गई. कुर्की दिन के 11 से समाचार लिखे जाने तक घर के चौखट तिवारी खिड़की को तोड़ा जा रहा था ।

जबकि घर से पलंग सोफा टेबल एवं ओढ़नी बचाने के सारे सामान को एकत्रित कर अकबरपुर थाना में ट्रैक्टर टेलर से भेजा जा रहा था. जबकि इस कांड के चार अभियुक्त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है अवधेश मंडल आत्म समर्पण किया था और राजा फरार चल रहा है जबकि पुलिस बार-बार तीन लोगों का और संलिफ्त होने की चर्चा की थी जो आज तक पहेली बनी हुई है आखिर पुलिस किस दवा में आकर इस तीन व्यक्ति का नाम उजागर न कर रही है ना उसकी अभी तक कोई गिरफ्तारी हुई है इस बात से पुलिस संदेश के घेरे में आती है. तोर जारी था रक्या तारीख को उसके आई हिसार के लिए निकलो ना को भवानीपुर पुलिस ने रिमांड पर भवानीपुर थाना लाने का काम किया । शुक्रवार की देर संध्या रिमांड पर भवानीपुर थाना लाये गये पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल से शनिवार को भवानीपुर थाना में घंटो पूछताछ किया । धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी, धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक गौरख बैठा, रुपौली थानाध्यक्ष अमजद अली ने घंटों पूछताछ करने का काम किया । हालांकि पूछताछ में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं आया । धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि पूछताछ में पूर्व प्रमुख से कोई सुराग नहीं मिल पाया । उन्होंने बताया कि रिमांड पर लिये गये पूर्व प्रमुख को वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया .
बताते चलें कि भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की बीते 2 जून को उसके घर मेंं घुसकर गोली मार दिया गया था । इस बहुचर्चित हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल, पुत्र राजा कुमार को साजिशकर्ता बताते हुए नामजद किया है । वहीं इस घटना में विशाल राय और ब्रजेश यादव को शूटर एवं संजय भगत को व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या करवाने का सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button