Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationLife StyleState

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 17 आवेदकों की समस्याओं को सुना – बिहार शरीफ ।

कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

रवि रंजन ।
नालंदा : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 17 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
गोगौर पंचायत के एक आवेदक द्वारा मुखिया के विरुद्ध बगैर कार्य किये राशि की निकासी की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया।
सालेपुर के मनोज साव द्वारा जमाबंदी कायम कर रसीद निर्गत कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को इसकी सुनवाई करने को कहा।
नूरसराय की पतिया देवी द्वारा जमीन की मापी कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को अविलंब कार्रवाई का निदेश दिया।
सिलाव के एक परिवादी द्वारा उनकी निजी जमीन पर सड़क निर्माण कराये जाने का आरोप लगाया गया। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता राजगीर को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निदेश दिया।
कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!