
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल गांव में दबंगों ने अनुसूचित जाति के लोगों पर कहर वरपाया हैं। खेत में काम कर रहे लोगों पर लाठी-डंडे बरसा कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए नरहट पीएचसी में भर्ती कराया गया।
पीड़ित पुनौल गांव निवासी स्व विष्णु रजक के पुत्र जवाहर रजक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित जवाहर रजक ने बताया कि सोमवार की सुबह अपने चचेरे भाई उमेश रजक तथा दिनेश रजक के साथ खेत में काम कर रहे थे, तभी ग्रामीण स्व रघु नोनियां के पुत्र सोमर नोनियां, वासुदेव नोनियां व रतन नोनियां, वासुदेव नोनियां के पुत्र नंदु नोनियां 8-10 लोगों के साथ खेत पर आकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे और कहा गया कि खेत से निकल जाओ नही तो जान मार देंगे। हमलोग किसी तरह से जान बचा कर वहां से भागकर थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि इन लोगों के बीच हम एक घर हैं। आरोपी लोग रंगदारी से हमारा जमीन कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं वे लोग कहा कि एक घर हो, तुम गांव छोड़कर भाग जाओ, यह जमीन मेरा है।
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी उक्त लोगों के द्वारा मारपीट की गई थी जिसकी प्राथमिकी थाना में दर्ज है। गंभीर रूप से जख्मी जवाहर रजक ने बताया कि मैं गांव में अकेला हूं और उनलोगों की संख्या काफी है, जिससे हमलोग सभी परिवार दहशत में रहते है।
इस बावत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी संख्या-257/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।