एशियन हॉकी महिला चैम्पियनशिप का मोटी पैकेज दे पटना के पत्रकारों से कराई जा रही प्रचार प्रसार – नालंदा ।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्लास ब्रिज से हसीन वादियो का देखा नज़ारा
रवि रंजन ।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्लास ब्रिज से हसीन वादियो का देखा नज़ारा
नालंदा : राजगीर खेल अकादमी में होने बाले एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप के भारतीय खिलाड़ी राजगीर पहुंच चुकी है और यहाँ की व्यवस्था देखकर खिलाड़ी काफी खुश है आज भारतीय खिलाड़ियो ने ज़ू सफारी स्थित हैगिंग ब्रिज ( ग्लास ब्रिज ) से राजगीर के हसीन वादियो का लुत्फ उठाया ।
बिहार सरकार और खेल मंत्रालय द्वारा इस एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिये प्रचार प्रसार में लगी है
जिसमे बिहार की राजधानी पटना से मीडिया को एक मोटी पैकेज देकर प्रचार प्रसार भी कराई जा रही है , जबकि स्थानीय पत्रकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है । ज्ञात हो कि इसके पहले भी ज़िले में कई ऐतिहासिक कार्यक्रम किये गए है पर कभी भी इस तरह स्थानीय मान्यता प्राप्त पत्रकार की अनदेखी नही की गई ।
इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सिर्फ पटना और दिल्ली के पत्रकारों को जगह दी जाएगी । स्थानीय स्तर पर किसी पत्रकार चाहे बो मान्यता प्राप्त ही क्यों न हो उनके लिये जगह नही है ।
दरअसल एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल इंडिया हॉकी टीम को आज जिला प्रशासन नालंदा द्वारा ग्लास ब्रिज राजगीर का भ्रमण कराया गया । जिसमे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर, राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है ।
इस प्रतियोगिता में कुल 6 देश के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया ,जापान ,दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड भाग ले रही हैं ।
भ्रमण के दौरान इंडिया हॉकी टीम के सभी महिला खिलाड़ियों ने बिहार सरकार द्वारा निर्मित ग्लास ब्रिज पर ट्रॉफी के साथ फोटो भी खिंचवाई ।