![](https://khabretv.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_20230804-194924-780x470.jpg)
रवीन्द्र नाथ भैया ।
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। लड़की को प्रेम विवाह करना भारी पड़ा है। भाई ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी।
बताया जाता है कि लड़की गर्भवती थी। बहन की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने युवती के शव को जंगल से बरामद किया है।
मामला शुक्रवार का है। रूपौ थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर गांव के रहने वाले संतु मांझी की 22 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी की हत्या की गई है। हत्या का आरोप मृतक के भाई पर लगा है। पुलिस के अनुसंधान में भाई ने हत्या के वजह का खुलासा किया है।
बताया जाता है कि मृतका के भाई अनिल मांझी ने अपनी बहन की गला काटकर हत्या कर दिया।
बता दें कि, अनिल मांझी की बहन चंद्रावती देवी गांव के ही संतु मांझी से प्रेम करती थी। दोनों ने 3 साल पहले कोर्ट में शादी रचा गांव छोड़कर हैदराबाद चले गए थे। शादी की जानकारी मिलने के बाद भाई का खून खौल रहा था और अपनी बहन को लगातार जान से मारने की धमकी दिया करता था कि कभी भी गांव में कदम रखा तो जान से मार देंगे। और ऐसा ही देखने को मिला है।
3 साल बाद मृतका अपने गांव चंद्रशेखर नगर पहुंची थी। एक हफ्ते से अपने परिवार के साथ रह रही थी। अनिल मांझी ने अपनी बहन की गला काटकर हत्या कर दिया और शव को जंगल की झाड़ी में दफना दियामृतका के ससुर ने थाना में अपनी बहू की गुमशुदगी का आवेदन दिया था। पुलिस ने आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू किया तथा मृतका के भाई को उठाकर विशेष पूछताछ आरंभ की। अनिल राम ने पूरा मामला पुलिस के सामने खोल कर रख दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अनिल राम की नाराजगी थी कि मेरी बहन प्रेम प्रसंग में शादी की है और इसी से गुस्सा में था तथा बहन की गला काटकर हत्या कर दिया । मृतका गर्भवती थी। हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।