
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय छात्र का शव टाटी नदी से बरामद हुआ। मृतक की पहचान वारसलीगंज प्रखंड के खोजपूरा गांव निवासी शंभू सिंह के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है। वह बीते 29 जुलाई को शौच के लिए घर से निकला था और इसके बाद पता नहीं चल पा रहा था।
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने नदी से शव बरामद किया जिसका पहचान परिजनों ने की। मौके पर फोरेंसिक जांच टीम ने मामले की जांच के बाद शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
पिता को दी सूचना:- मृतक के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सूचना के बाद घर के लिए रवाना हुए हैं। प्रथम पुत्र के मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है।
बता दें इसके एक दिन पूर्व टाटी नदी में किसान की मौत डूबने से हो चुकी है।