Life StyleState

जटिलतम बीमारी के डायग्नोसिस एवं ईलाज में मानक पैथोलॉजी जांच महत्वपूर्ण : डॉ अभिक बनर्जी – बेतिया ।

सतेंद्र पाठक ।

विगत शनिवार संध्या शहर के होटल के एक निजी सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पश्चिम चंपारण इकाई एवं अपोलो डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वाधान के बैनर तले “पैथोलॉजी जांच में त्रुटि का कारण एवं इसके रोकथाम” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अपना विचार व्यक्त करते हुए अपोलो डायग्नोस्टिक्स के ईस्ट जोन के मुख्य पैथोलॉजिस्ट डॉ अभिक बनर्जी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में जटिलतम बीमारी के डायग्नोसिस एवं इसके इलाज में एडवांस्ड पैथोलॉजी जांच का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है। अगर मरीज की पैथोलॉजी जांच मानक पैथोलॉजिस्ट चिकित्सक के निगरानी में नहीं किया जाए तो मरीज का जांच रिपोर्ट प्रभावित हो सकता है। जिसका दुष्परिणाम मरीज को भुगतना पड़ता है। अक्सर देखा जाता है कि मरीज अपने सुविधा अनुसार बिना मान्यता प्राप्त जांच घर से किए गए जांच रिपोर्ट के आधार पर अपने चिकित्सक से दवा लिखने के लिए मजबूर करते हैं, जो सही नहीं है। डॉक्टर अभिक बनर्जी ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मौजूद चिकित्सकों को सुझाव दिया कि मरीज के हित में आवश्यकता अनुसार मान्यता प्राप्त पैथोलॉजी लैब से दोबारा जांच अवश्य करा लें।
मौके पर मौजूद एसीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्र, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर सुभाष कुमार, डॉक्टर चित्रा सिन्हा एवं आईएमए जिला प्रवक्ता डॉक्टर उमेश कुमार ने मुख्य वक्ता डॉक्टर अभिक बनर्जी को अंग वस्त्र, बुके एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।
इस संगोष्ठी में आईएमए जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर शर्मा, डॉक्टर दिलीप कुमार, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर रूद्र नारायण पांडेय, डॉक्टर राकेश रोशन, डॉक्टर हिदायतुल्लाह, डॉक्टर इंतेसरुल हक, डॉक्टर दिलनवाज हुसैन, डॉक्टर सुधा चंद्रा, डॉक्टर प्रमोद कुमार तिवारी, डॉक्टर अमित कुमार, डॉ प्रियांक बरनवाल, डॉक्टर लोकेश कुमार, डॉक्टर स्वप्निल राय डॉक्टर सुमित राय समेत जिले के 40 से ज्यादा चिकित्सक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button