एसडीएम राजीव कुमार कार्यपालक दीपा कुमारी ने चलाया स्वच्छता अभियान किया पदयात्रा – धमदाहा / पुर्णिया ।
संतोष कुमार ।
एसडीएम,नगर पंचायत कार्यपालक, मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, पार्षद ने अम्बेडकर के प्रतिमा स्थल सुधांशू जी प्रतिमा स्थल का झाड़ू लगाकर किया सफाई ।
मंगलवार को मीरगंज नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार एवं नगर पंचायत कार्यालय पदाधिकारी दीपा कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया ।जिसमें सुधांशू जी के प्रतिमा स्थल से पद यात्रा निकाली गई । मीरगंज अम्बेडकर प्रतिमा से इसकी शुरुआत श्रमदान झाड़ू लगाकर कर किया गया। सुधांशु जी के प्रतिमा स्थल से पदयात्रा निकाली गई जो मीरगंज मुख्य बाजार, दुर्गा स्थान, सत्संग भवन होते हुए नगर पंचायत कार्यालय में वृक्षारोपण कर समापन किया गया। लोगों से अपील करते हुए अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा स्वस्थ रहने के लिए लोगों को अपने घरों के आसपास एवं साफ सफाई रखना चाहिए, साफ-सफाई से किसी भी प्रकार की कोई बीमारियों से बचाव होगा। उन्होंने कहा गंदगी पर गंदगी पर मक्खी एवं मच्छर बैठता जो लोगों के शरीर एव॔ वस्तु जा बैठता है
जिससे कई प्रकार की बीमारियों उत्पन्न हो सकती है, इसके लिए आसपास साफ सफाई रखें लोगों को जागरूक करें,
कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने कहा सरकार के दिशा निर्देश पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है, जो17 दिसंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके लिए लोगों को भी जागरूक करना है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य रहना है तो इसके लिए स्वच्छता अति आवश्यक है ,घर के आस-पास गड्ढे में जमे पानी में डीडीटी,पाउडर,ब्लीचिंग छिड़काव करें। गंदगी में मक्खियाँ के बैठने डेंगू,मलेरिया,जैसी बीमारी हो सकती है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषित हवा के वजह से ऑक्सीजन की मात्रा में कमी हो रही है,घर के आसपास साफ सफाई एक पौधा अवश्य लगावें जिससे आप स्वस्थ रहेंगे वायुमंडल में दूषित हवा में कमी होगी,पदयात्रा में मीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद,पार्षद के आलावा अधिकारी शामिल हुए।