AdministrationLife StyleState

नगर को जाम व अतिक्रमण मुक्त करने को ले सदर एसडीओ ने की प्रबुद्ध नागरिकों के साथ की बैठक – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शहर को जाम एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम बैठक में शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर कई महत्वपर्ण निर्णय लिये गये,जिस पर उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति जताई।
अनुमंडल पदाधिकारी  ने कहा कि प्रतिदिन शहर के लोगों को जाम से जुझना पड़ रहा है।इसके लिए फल एवं सब्जी के थोक विक्रेता को बुधौल स्थित मेडिस्टार हॉस्पीटल के निकट शिफ्ट किया जायेगा। बुधौल में ही विक्रेता फल एवं सब्जी का लोड व अनलोड करेंगे। ऐसा करने से मेन रोड में प्रतिदिन सुबह में लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी। पुराना पुल के समीप लगी मांस एवं मछली मंडी को धर्मशिला हॉस्पीटल के समीप तीन मुहाने के पास स्थानांतरित किया जाएगा।इससे पुल के पास अनावश्यक जाम से मुक्ति मिल सकेगी। साथ ही फुटपाथी एवं खुदरा विक्रेता जो ठेले पर फल बेचते हैं, उन्हें नगर थाना के समीप जगह दिया जायेगा। भगत सिंह चौक के समीप सड़क किनारे सब्जी एवं फल बेचने वाले दुकानदारों को घेरा के अंदर लाया जायेगा। ऐसा करने से सड़क पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त हो जायेगी और शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जल्द ही ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की जायेगी और बनाये गये रूट प्लान के अनुसार ई-रिक्शा चलाने के लिए निर्देशित किया जायेगा।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि धरना प्रदर्शन करने वालों को एक निश्चित स्थान दिया जाएगा क्योंकि धरना प्रदर्शन शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन अब नहीं होगा। इसके लिए नगर थाना के समीप धरना स्थल बनाया जायेगा। साथ ही जुलूस निकालने वालों के लिए तीन रूट निर्धारित किये गये हैं, जहां से जुलूस निकालकर धरना स्थल नगर थाना के पास पहुंचेंगे।
पहला रूट संकट मोचन मंदिर से भगत सिंह चौक होते हुए धरना स्थल, दूसरा मंगर बिगहा से भगत सिंह चौक होते हुए धरना स्थल और तीसरा टीओपी गोंदापुर से होते हुए धरना स्थल तक होगा। अब प्रजातंत्र चौक पर पुतला दहन या धरना प्रदर्शन नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि शहर में देर रात तक डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए पहले डीजे संचालकों के साथ बैठक की जायेगी और उन्हें गाइडलान के अनुसार डीजे बजाने की हिदायत दी जायेगी। इसके बाद भी डीजे संचालक नहीं मानते हैं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। ज्ञातव्य है कि शादियों का सीजन होने के कारण शहर में जगह-जगह बने होटल व मैरिज हॉल सहित अन्य स्थानों पर देर रात तक ऊंची आवाज में डीजे बजते रहते हैं। इस कारण लोग देर रात तक सही तरीके से सो नहीं पाते हैं। नियमानुसार रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है।अब 10 बजे के बाद भी डीजे बजाने वाले संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर एवं अंचल अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button