रोटरी क्लब का नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण 15 से 17 फरवरी तक – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
रोटरी क्लब ऑफ नवादा एवं महावीर सेवा सदन, कोलकाता की ओर से 15 से 17 फरवरी तक नवादा में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश ने बताया कि यह निःशुल्क सेवा शिविर केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल, नवादा में लगाया जा रहा है। इस शिविर में कृत्रिम अंग लगाने का कार्य पूरी तरह से निःशुल्क किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब 3250 की डीजी रो. विपिन चचाण करेंगे। रोटरी क्लब, नवादा के सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा। शिविर में ज़िले भर से जरूरतमंद लोगों का अंग प्रत्यारोपण किया जायेगा।
शिविर को सफल बनाने को ले सभी प्रखंडों में पोस्टर बैनर के जरिये प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन का कार्य भी किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन सहित अन्य लोगों का सहयोग लिया जा रहा है।
इंटरनेशनल रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि रोटरी क्लब, नवादा की ओर से आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का कार्य किया जाएगा, इसके उपरांत जल्द ही रोटरी क्लब के द्वारा डायलेसिस सेंटर भी शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। रोटरी क्लब द्वारा पूरे बिहार में मात्र 4 स्थानों पर डायलेसिस सेंटर खोला जा रहा है, जिसमें नवादा भी शामिल है।