Life StyleState
रोटरी क्लब ऑफ तथागत ने रोटरी के बच्चों के साथ दिवाली मनाई – नालंदा ।
रवि रंजन ।
बिहार शरीफ : रोटरी क्लब ऑफ तथागत ने उन बच्चों के साथ बेहद खास अंदाज में दिवाली मनाई ।
रोटरी तथागत के सदस्यों ने उन लोगो के साथ दीपावली मनाई जो समाज के कमजोर वर्ग से आते हैं. क्लब के सदस्यों ने रात्रि भोजन तैयार किया और रोटरी के बच्चों के साथ साझा किया।
रोटरी तथागत द्वारा बच्चों को मिठाई के पैकेट और मोमबत्तियां भी दी गईंताकि किसी के घर दीपावली में अंधेरा न रहे ,
इसी के साथ उन गरीब बच्चों के साथ दीपावली का जश्न मानते हुए बिना आग वाले पटाखे जलाए गए और प्रकाश के त्योहार की खुशी साझा की गई। इस अवसर पर कई रोटेरियन, इंटरैक्ट क्लब के छात्र उपस्थित थे।