राजद नेता तेजस्वी यादव का मनाया जन्मदिन – बिहार शरीफ ।
डॉ आयशा फातिमा ने सदर अस्पताल में मरीजो की बीच बांटी मिठाईया
रवि रंजन ।
नालंदा : नालंदा राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने यूथ आईकॉन नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव की 35 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया |
इस मौके पर अशोक कुमार हिमांशु तथा डॉ आयशा फातिमा ने कहा कि नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल परिवार नेता तेजस्वी यादव की स्वस्थ दीर्घायु एवं प्रसन्न रहने की कामना की । इस मौके पर बिहार एवं देश को अभी तेजस्वी जी के नेतृत्व की जरूरत है |
विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता से कमाई, सिंचाई ,दवाई ,सुनवाई और कारवाई का वादा किया था लेकिन केंद्र एवं बिहार में डबल इंजन की सरकार के कारण सरकार बनने से चूक गए थे पर बदलते राजनीतिक स्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी के कुशल मार्गदर्शन में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की सरकार में शामिल हुआ परंतु यह सरकार मात्र 17 महीने में नीतीश कुमार जी की महत्वाकांक्षा की भेंट चढ़ गई | मात्र 17 महीने के अल्पकाल में तेजस्वी जी ने बिहार को 5 लाख नौकरी, नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना, तालिमी मरकज का तनख्वाह बढ़ाना, आंगनबाड़ी सेविका सहायकों को वेतन बृद्धि की थी । जातीय जनगणना और आरक्षण का दायरा बढ़ाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि रहा | इस मौके पर प्रधान महासचिव सुनील यादव, प्रत्याशी सुनील साव, अनिल महाराज, मनोज यादव ,खुर्शीद अंसारी , डॉक्टर आयशा फातिमा, डॉ अमरेंद्र कुमार, विनोद यादव, सुधीर कुमार इत्यादि मौजूद रहे सुधीर कुमार इत्यादि मौजूद रहे|
तेजस्वी यादव की जन्मदिन के मौके पर डॉ आयशा फातिमा बिहार शरीफ सदर अस्पताल में मरीजो के बीच मिठाई का पैकेट वितरित किया साथ ही राजद नेत्री डॉ आयशा फातिमा ने बताई की
आज हमारे नेता तेजस्वी यादव जी की जनदिन थी जिस मौके पर हमसभी ने राजद कार्यालय में केक काटकर एक दूसरे को मिठाईयां और केक खिलाई तथा हमारा एक कार्यक्रम बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भी था जिसमे यहाँ भर्ती मरीज तथा उनके अभिभावक से मिलकर उनके बारे में स्वाथ्य की जानकारी के साथ ही उनसे आशीर्वाद लेना , इसी क्रम में सदर अस्पताल के आकस्मिक वार्ड , न्यू बोर्न बेबी वार्ड , प्रसव वार्ड , में जाकर मिठाई का डब्बा दिया और उनसे उनका हाल चाल जानकर उनसे आशीर्वाद लिया ।