संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना को दुहराया – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा एवं सुस्मिता कुमारी प्र0 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर *संविधान दिवस* के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संविधान के प्रस्तावना को सभी न्यायिक पदाधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा सस्वर दुहराया गया एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अवर न्यायाधीश सह प्र0 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुस्मिता कुमारी ने की।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारीगण, व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारीगण एवं तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीगण उपस्थित हुए एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक, राकेश कुमार, सुशील कुमार पेशकार कुणाल कुमार, मो0 अली शब्बीर हसनैन आशुलिपिक, दिवाकर कुमार, कार्यालय परिचारी, स्थायी लोक अदालत कार्यक्रम में शामिल हुए।